चुनाव की अधिसूचना

मान्य सदस्यगण, जय जनसम्पर्क!

शुक्रवार,12 जनवरी 2018 को पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया, जयपुर चैप्टर की कार्यकारिणी समिति की यूथ हॉस्टल , जयपुर में सम्पन्न बैठक में चैप्टर के वर्तमान सदस्यों की सूची को स्वीकार किया गया। स्वीकृत सूची चैप्टर की वेबसाइट www.prsi.in पर उपलब्ध है।

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि चैप्टर की वार्षिक आम सभा तथा द्विवार्षिक चुनाव आगामी 4 फरवरी 2018 को सम्पन्न कराये जायें। इस क्रम में निर्णय लिया गया कि कार्यकारिणी के लिए 7 सदस्यों का निर्वाचन किया जायेगा। निर्वाचित 7 सदस्य अपने मध्य से अध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे। निर्वाचित अध्यक्ष कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्यों की सहमति से अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति एवं कार्यकारिणी के 4 अन्य सदस्यों का सहवरण करेंगे।

वर्तमान सूची की लिस्ट ‘ ए’ के सदस्य ही कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचन के लिए प्रत्याशी हो सकेंगे तथा मतदान कर सकेंगे।लिस्ट ‘बी’ के सदस्य केवल मतदान कर सकेंगे।

इसी क्रम में निर्वाचन प्रक्रिया के सुव्यवस्थित संचालन के लिए श्री जयदेव शर्मा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा श्री पवन देव एवं श्री एस एस हरसाना को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

4 फरवरी 2018 को सम्पन्न होने वाले चैप्टर के चुनाव की प्रक्रिया, स्थान एवं समय इत्यादि की जानकारी/सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अलग से जारी की जाएगी।

वार्षिक आम सभा की कार्यवाही सूची,समय,स्थान आदि सूचनाओं के सम्बन्ध में भी अलग से सूचना जारी की जाएगी।
शुभकामनाओं के साथ,

महेंद्र जैन रविशंकर शर्मा
अध्यक्ष सचिव

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.