Important Information

मान्यवर,

एक अत्यन्त आवश्यक जानकारी हम आपके ध्यान में लाना चाहते हैं।

पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इण्डिया (PRSI) जनसम्पर्क एवं मास कम्युनिकेशन क्षेत्र में कार्यरत और समर्पित कर्मियों की राष्ट्रीय स्तर की पंजीकृत संस्था है। 38 वर्ष पूर्व इसकी स्थापना हुयी थी तथा देश के विभिन्न शहरों में इसके 30 चेप्टर सक्रिय हैं। PRSI के जयपुर चेप्टर की स्थापना 25 वर्ष पूर्व सन् 1991 में हुयी थी। डॉ. मनोहर प्रभाकर, पूर्व जनसम्पर्क निदेशक इसके संस्थापक अध्यक्ष हैं। नेशनल कांउसिल का साक्ष्य-पत्र एवं पंजीकृत-पत्र की प्रति संलग्न है।

अत्यन्त खेद का विषय है कि PRSI के मिलते-जुलते नाम-‘पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी’ PRSI की संस्था बनाकर कुछ साथी राष्ट्रीय संस्था PRSI के नाम का भ्रमपूर्वक अनुचित लाभ उठा रहे हैं। PRSI जयपुर चेप्टर के बैंक तथा राजकीय विभागों में उनकी वास्तविकता प्रकट हो चुकी है। ‘जनसम्पर्क श्री’ आदि अलंकरण जो जयपुर चेप्टर विगत 10 वर्षों से सम्माननीय व्यक्तियों को दे रहा है, PRSI उन सम्मानों को भी मनमाने ढंग से देने का भ्रामक कार्य कर रही है।

PRSI के जयपुर चैप्टर के चुनाव में हारने के बाद मात्र तीन माह पूर्व गठित इस संस्था के अध्यक्ष श्री वाई.के. शर्मा मेट्रो रेल तथा सचिव श्री अरुण जोशी राज. हाउसिंग बोर्ड में कार्यरत हैं।

ज्ञातत्व है-राष्ट्रीय संस्था PRSI का 39वां जनसम्पर्क दिवस समारोह, स्थानीय सूचना केन्द्र में 21 अप्रेल, 2016 को सायं 5.30 बजे आयोजित हो रहा है।

संलग्न: 3

रवि शंकर शर्मा                           महेन्द्र जैन

सचिव                                        चेयरमेन

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.