राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस- 2020 पर हार्दिक बधाई

प्रिय साथियों

आज राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस- 2020 के अवसर पर जनसंपर्क विधा में संलग्न आप सभी साथियों का अभिनन्दन‌

इस वर्ष ” वैश्विक महामारी कोरोना ” के कारण विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न हुई है। इस समय देशव्यापी लॉकडाउन और सोशियल डिस्टेंसिंग के प्रसंगवश पराम्परागत आयोजन नहीं हो पा रहा है।

ईश्वर कृपा से और शुभ संकल्प से शीघ्र ही हम सब इस कोरोना संकट से मुक्त हो जायेंगे।

हम जनसम्पर्क कर्मी जब से देश में कोरोना की महामारी ने दस्तक दी है तब से ही अलग-अलग माध्यम से इसके विरुद्ध लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। हम सब स्वयं भारत सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइंस की अनुपालना कर रहे हैं तथा अन्य सभी को इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं।

पीआर एस आई जयपुर चैप्टर के साथियों ने राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भी एक लाख रुपए से अधिक राशि भेंट करने के लिए सहमति व्यक्त की है। लाॅकडाउन के कारण कुछ साथी अपनी सहमति राशि दे नहीं पाये हैं। अब जबकि लाॅकडाउन में कुछ छूट मिली है तो शीघ्र ही पूरी राशि संकलित कर कोष में जमा करा दी जायेंगी। कोरोना संकट के समय पीआर एस आई जयपुर चैप्टर के साथियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए जो सराहनीय संकल्प किया है उसके लिए उनका हार्दिकअभिवादन।

शीघ्र ही परिस्थितियां अनुकूल होते ही भव्य कार्यक्रम के आयोजन का विचार है। इस मध्य डिजिटल माध्यम से विचार गोष्ठियों का प्रस्ताव है, है संभवतः इसी सप्ताहांत ऐसी गोष्ठी आयोजित की जा सकेगी।

पी आर एस आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक का जनसंपर्क दिवस पर “संदेश” संलग्न है।

जनसंपर्क दिवस पर मंगलमयी शुभकामनाएं।

– रविशंकर शर्मा

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.