39वां राष्ट्रीय जन सम्पर्क दिवस एवं सम्मान समारोह
जयपुर : 16 अप्रेल, 2016
पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इण्डिया (PRSI) के जयपुर चेप्टर द्वारा गुरुवार, 21 अप्रेल, 2016 को स्थानीय सूचना केन्द्र में 39वां राष्ट्रीय जन सम्पर्क दिवस एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफे. श्री जे.पी. सिहंल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा अध्यक्षता राज्य की सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक श्रीमती अनुपे्ररणा सिहं कुंतल करेंगी।
पी.आर.एस.आई. जयपुर चेप्टर के अध्यक्ष श्री महेन्द्र जैन ने बताया कि जनसम्पर्क दिवस का मुख्य विषय ‘‘एक राष्ट्र-एक स्वर : जनसम्पर्क से सौहार्द के सेतु-निर्माण’’ है । इस विषय मूर्धन्य पत्रकार श्री श्याम आचार्य एवं चिन्तक-लेखक कवि डा. नरेन्द्र शर्मा कुसुम अपने विचार रखेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि समारोह में पूर्व सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक डॉ. अमरसिंह राठौर को ‘जनसम्पर्कश्री’ अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। जयपुर नेशनल युनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ मीडिया स्टडीज के विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज खत्री को जनसंचार शिक्षण विशिष्टता सम्मान प्रदान किया जाएगा। सूचना एवं जनसम्पर्क के सहायक निदेशक डॉ. दीपकदत्त आचार्य, राजस्थान सुजस की सम्पादक सुश्री नर्बदा इन्दोरिया, आईईसी. समन्वयक झुन्झुनूं श्री महेश कुमार, आईसीआईसीआई. बैंक की श्रीमती तरुणा व्यास तथा मीडिया कन्सल्टेन्ट डॉ. मधुकर डोरिया को जनसम्पर्क उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया जायेगा ।
इसके साथ ही उदीयमान जनसम्पर्क प्रतिभा के रूप में राजस्थान विश्वविद्यालय से नमिता एस. कल्ला, एमिटी विश्वविद्यालय से गार्गी मलिक, जयपुर नेशनल यूनिवसिर्टी से रुचि सिंह, आईआईएस यूनिवर्सिटी से प्रेक्षा जैन तथा मनीपाल यूनिवर्सिटी से शैफाली रावत आदि को सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा जनसम्पर्क दिवस के उपलक्ष में राज्य के विश्वविद्यालयों में जनसंचार एक पत्रकारिता से सम्बद्ध विद्यार्थियों के लिए समारोह के विषय पर एक निबन्ध एवं गीत/कविता प्रतिस्पर्धा के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
सादर प्रकाशनार्थ
रविशंकर शर्मा
सचिव