पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी आफ इंडिया के जयपुर चैप्टर की ओर से शनिवार 28 जुलाई 2017 को यूथ हास्टल जयपुर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

संगोष्ठी का विषय” अन्धविश्वास निवारण में जनसंपर्क की भूमिका” था।

सीनियर एस पी श्री किशन सहाय आई पीसंगोष्ठी के मुख्य वक्ता राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर में सीनियर एस पी श्री किशन सहाय आई पी एस थे। उन्होंने कहा कि कुछ धैखेबाज लोग आमजन को ठगने के लिए अंधविश्वास रुपी भ्रम फैलाते हैं, हमें समाज में अंधविश्वास निवारण के लिए विज्ञान का प्रचार प्रसार करना चाहिए।
इस अवसर पर एक और विषय वक्ता श्री गजराज भारती ने प्रायोगिक उद्धरणों द्वारा जादू टोने दिखाने वाले ठगों की कारगुज़ारी स्पष्ट की तथा ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत पर बल दिया।
चैप्टर के अध्यक्ष श्री महेन्द्र जैन ने कहा कि जनसंपर्क कर्मी समाज से अंधविश्वास मिटाने के लिए हमेशा कार्यरत रहते है।

जनसंपर्क कर्मीउपाध्यक्ष श्री देवीसिंह नरूका, कोषाध्यक्ष श्री हरिचरण सिंघल, कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री मनीष हूजा, लोकेश शर्मा, जयदेव शर्मा, सुरेन्द्र सिंह हरसाना तथा अन्य सदस्यों ने भी इस विषय पर अपने विचार और सुझाव रखे।
सचिव श्री रविशंकर शर्मा ने संगोष्ठी के वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि पी आर एस आई का जयपुर चैप्टर अंधविश्वास निर्मूलन के लिए प्रयासरत रहेगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.