जी- 20 और भारतीय मूल्यः जनसंपर्क के परिप्रेक्ष्य विषय पर हुई चर्चा

पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इण्डिया (पीआरएसआई) जयपुर चैप्टर की ओर से शुक्रवार को नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंक सिटी प्रेस क्लब के सभागार में राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि रिटायर आईएएस आई सी श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला व पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधारमण शर्मा थे। समारोह की अध्यक्षता पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ• अजीत पाठक ने की और मुख्य वक्ता नफा नुकसान के प्रबन्ध सम्पादक जयसिंह कोठारी थे।

पीआरएसआई जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय जन सम्पर्क दिवस की बधाई दी तथा संस्था की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की ।राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस की इस वर्ष की थीम जी- 20 और भारतीय मूल्यः जनसंपर्क के परिप्रेक्ष्य में रखी गई थी।

जयपुर चैप्टर के उपाध्यक्ष गोविन्द पारीक ने कहा कि जी 20 के देश भारतीय संस्कृति को अपनाकर समृद्धि की ओर अग्रसर हो सकेंगे। जी 20 के तहत भारत मूल्यों के साथ पर्यावरण पर भी जोर दे रहा है। कार्यक्रम में जयसिंह कोठरी ने कहा कि सिंप्लीफिकेशन की ओर जा रहे है, मेरा मत है कि जितना चेंज पिछले 100 साल में नहीं हुआ,उतना अब 20 साल में होगा। भविष्य में मनी वर्चस्व नेचर की थीम पर होगा कार्य। जी 20 के साथ अर्बन यू 20 का संबंध है।

समारोह में मुख्य अतिथि आई सी श्रीवास्तव ने कहा कि जनसम्पर्क कर्मी जी 20 के उद्देश्यों को जनजन तक पहुंचाने का बडा कार्य कर रहे है। भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरों की अपर महानिदेशक ॠतु शुकलाने कहा कि जी 20 के देश भारत की उन्नति और संस्कृति से बहुत प्रभावित हुए है। पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधारमण शर्मा ने भी इस विषय पर अपने विचार प्रकट किए।
आर के राज के कहानी संग्रह ” बहुत दूर ” का विमोचन भी हुआ। पीआरएसआई जयपुर चैप्टर के सचिव देवीसिंह नरुका ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जनसम्पर्क और जनसंचार क्षेत्र में उल्लेखनीय एव॔ अनुकरणीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। इसमें राजेन्द्र कुमार राज को “जनसम्पर्क श्री” अलंकरण, सुरेश चन्द्र जोशी को जनसम्पर्क गौरव” अलंकरण, शीला चावला, लीलाधर दोचानियॉं, अनिल कुमार गौड़ और कमल कान्त शर्मा को जनसंपर्क उत्कृष्टता सम्मान से नवाजा गया वहीं जनसंचार शिक्षण विशिष्टता सम्मान प्रोफेसर (डॉ•) जयति शर्मा के अलावा जनसम्पर्क जनसंचार विशिष्ट सेवा सम्मान के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण के सम्पादक तरुण कुमार जैन तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार में जयपुर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उदीयमान जनसम्पर्क प्रतिभा सम्मान भी दिया गया।

इसमें एमिटी यूनिवर्सिटी की शुभांगी बांगा, अपेक्स यूनिवर्सिटी की निशी हरपालानी, हरिदेव जोशी यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म एण्ड मॉस कम्यूनिकेशन की अंशिता सैनी, आईआईएस यूनिवर्सिटी की निकिता मोदी, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के नितीश, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी की आयुषी गुप्ता, महात्मा ज्योतिराव फुले यूनिवर्सिटी की जानवी कंवर गहलोत, मनीपाल यूनिवर्सिटी की रिया शाही, एस.एस. जैन पीजी सुबोध (ऑटोनाॅमस) कॉलेज की रिषा जैन को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.