जयपुर, 16 जुलाई, 2024

जनसंपर्क सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई), जयपुर चैप्टर ने आज विश्व पीआर दिवस के अवसर पर युवाओं के लिए एक फोटो प्रतियोगिता की शुरुआत की, जिसमें उन्हें “हैंड शेक, हग करो और चरण स्पर्श” के थीम के माध्यम से भारतीय संस्कृति, लोकप्रिय रिवाज और परंपराओं को कैद करने और प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधी राजीव ने इस पहल का पोस्टर जारी किया और बदलती दुनिया में प्रौद्योगिकी और एआई के महत्व पर जोर देते हुए जनसंपर्क की भूमिका को रेखांकित किया।

इस पहल को लोक संवाद संस्थान, हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, निर्वाण विश्वविद्यालय, वैदिक पी.जी. महाविद्यालय, कम्युनिकेशन टुडे, और राजस्थान पत्रकार संघ के सहयोग से लॉन्च किया गया।

पीआरएसआई जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र पारीक और सचिव श्री मनीष हूजा ने बताया कि जनसंपर्क पेशेवर रणनीतिक संचार के माध्यम से ब्रांडों को आकार देने और निर्माण में गर्व महसूस करते हैं।

श्री मनीष हूजा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता आज से शुरू हो रही है और प्रस्तुतियाँ 12 अगस्त, 2024 तक स्वीकार की जाएंगी। पुरस्कारों का वितरण विश्व फोटोग्राफी दिवस, 19 अगस्त, 2024 को किया जाएगा।

संपर्क:

वीरेंद्र पारीक
अध्यक्ष, पीआरएसआई जयपुर चैप्टर
99 295 96601

मनीष हूजा
सचिव, पीआरएसआई जयपुर चैप्टर

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.