पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया जयपुर चैप्टर और वसुमति कला परिषद द्वारा मंगलवार, 23 जनवरी 2018 को यूथ हॉस्टल जयपुर में प्रमुख स्वाधीनता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 121वीं जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रबुद्ध चिंतक और लेखक डॉ. नरेंद्र शर्मा ‘ कुसुम ‘ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा स्वाधीनता संग्राम में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि भारत को स्वावलम्बी और शक्तिशाली बनाकर सुभाष के सपनों का भारत बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नेताजी के आदर्शों का अनुकरण करना चाहिए।
अध्यक्ष श्री महेन्द्र जैन ने अपने स्वागत उद्बोधन में संगोष्ठी की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला।
उपाध्यक्ष श्री देवीसिंह नरूका ने कहा कि सुभाष और गांधी की कार्यप्रणाली भिन्न होते हुए भी लक्ष्य एक ही था, वे एक दूसरे के पूरक थे।
नाट्य निर्देशक डॉ चन्द्रदीपसिंह हाडा ने चर्चा में भाग लेते हुए बताया कि पी आर एस आई जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष श्री महेन्द्र जैन की नाट्य कृति” अग्निपथ ” का आगामी माह फरवरी में मंचन किया जा रहा है।
सचिव श्री रविशंकर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।